
फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्राईली सैनिकों की फ़ायरिंग में घायल होने वाले एक फ़िलिस्तीनी युवक की मौत हो गई है। फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ़ क़दरा ने रविवार को बताया कि पिछले मंगलवार को समुद्री रैली के दौरान इस्राईली सैनिकों की गोली का निशाना बनने वाले अहमद ग़ाज़ी अब्बा अबू जबल शहीद हो गए हैं।
ग़ौरतलब है कि ग़ज्ज़ा में पिछले एक दशक से भी ज़्यादा से इस्राईली घेराबंदी की मार झेल रहे फ़िलिस्तीनी वापसी मार्च के साथ ही समुद्री घेराबंदी को ख़त्म कराने के लिए समुद्री रैलियों का आयोजन कर रहे हैं।
पार्स टुडे डॉट कॉम के अनुसार, इस्राईली सैनिक फ़िलिस्तीनी प्रदर्शनकारियों पर सीधे गोलियां बरसाते हैं और उन्हें मौत के घाट उतार देते हैं। 30 मार्च 2018 के बाद इस्राईली सैनिकों के हमले में अब तक 260 से अधिक फ़िलिस्तीनी प्रदर्शनकारी शहीद हो चुके हैं। msm
from The Siasat Daily http://bit.ly/2WH4gaq